: मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Admin
Mon, Jan 13, 2025
लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था तथा साफ-सफाई के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा व 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में पूर्व सुनिश्चित स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण स्नान के लिए आते हैं और मेला भी लगता है। इस दौरान सुरक्षा व साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किये जाये। यातायात व भीड़ नियंत्रण, सुव्यवस्थित पार्किंग, पीए सिस्टम आदि की समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। इसके अतिरिक्त इन स्थानों पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में चेजिंग रूम व अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिये।
विज्ञापन
विज्ञापन