
: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया नामांकन
Mon, Apr 29, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन किया !!
लखनऊ कलेक्ट्रेट में राजनाथ सिंह ने नामांकन किया !!
लखनऊ से बीजेपी के प्रत्याशी हैं राजनाथ सिंह !!
सीएम योगी, सीएम धामी नामांकन में रहे मौजूद !!
डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक साथ रहे मौजूद !!
भूपेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा समेत कई नेता रहे मौजूद !!
हजरतगंज, परिवर्तन चौराहा होते कलेक्ट्रेट पहुंचा था जुलूस !!

: यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन
Mon, Apr 29, 2024
लखनऊ
यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन
सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित
1821 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किए जा रहे
अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए
4692 लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त कर जमा कराए गए
पुलिस ने 8068 बिना लाइसेंसी शस्त्र,8168 कारतूस बरामद
2900.32 किलो विस्फोटक,439 बम बरामद किए गए
अवैध शस्त्र बनाने वाले 152 केन्द्रों को सीज किया गया

: बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपों की दोबारा जांच कराने की मांग
Fri, Apr 26, 2024
दिल्ली कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है। बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपों की दोबारा जांच कराने की मांग की थी। मामले में 7 मई को आरोप तय होंगे।
बृजभूषण ने दावा किया था कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को दिल्ली में नहीं था, इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए। उन्होंने CDR की कॉपी भी मांगी है। इन्हीं दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था।