: बेटे की काली करतूतों की वजह से पापा शाहरुख खान को इस बड़ी कंपनी ने दिया आर्थिक झटका

क्रूज शिप (B.N.E)ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर लर्निंग ऐप बायजूस (Byjus) ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक इतना ही नहीं शाहरुख के प्री-बुकिंग विज्ञापन की रिलीजिंग भी नहीं की जा रही है।एक रिपोर्ट के अनुसार, बायजूस ने सुपरस्टार के सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है, जिसके लिए उसने अग्रिम बुकिंग की थी। Byjus शाहरुख खान के लिए सबसे बड़े स्पॉसरशिप डिल्स में से एक था, जबकि वह Hyundai, LG, Dubai Tourism और Reliance Jio जैसी कई कंपनियों के लिए चेहरा भी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बायजूस ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए अभिनेता को सालाना 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करता है। खान 2017 से इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि Byjus ने शाहरुख खान के विज्ञापनों को फिलहाल रोक दिया है, क्योंकि कंपनी उनके बेटे के विवाद को देखते हुए अभिनेता के साथ जुड़ना नहीं चाहती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने अभिनेता को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूरी तरह से हटा दिया है या नहीं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर इस बारे में कंपनी से शिकायत की जा रही थी। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को ड्रग्स मामले में मुंबई की अदालत से कोई राहत नहीं मिली और अदालत ने आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया है। क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई और संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने स्पष्ट किया उन्हें फिलहाल जमानत नहीं मिल पाएगी। आर्यन को यह वीकेंड मुंबई के आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बितानी होगी, क्योंकि 9 अक्टूबर महीने का दूसरा शनिवार है लिहाजा वो जमानत के लिए याचिका दायर नहीं कर पाएंगे। एक अधिकारी ने कहा कि जेल के अंदर आर्यन को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। आर्यन खान की जमानत तीन बार खारिज हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन