ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: रूस के टाटरस्तान में क्रैश हुआ प्लेन, 16 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

Admin

Mon, Oct 11, 2021

रूस (Russia) के टाटरस्तान क्षेत्र के मेनजेलिंस्क (Menzelinsk) में रविवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। इस प्लेन 23 लोग सवार थे। रूस के आपातकालीन मंत्रालय (emergencies ministry) ने कहा कि इस हादसे में 16 लोग मारे गए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी तस्‍वीर में साफ नजर आ रहा है क‍ि प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया। प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा है। मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि 23 लोगों को ले जा रहा L-410 प्लेन क्रैश हो गय है। यह प्लेन स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:23 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि 7 लोगों को बचा लिया गया है। RIA Novosti न्यूज ऐजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 16 लोग मारे गए हैं। वहीं स्थानीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि 7 बचे हुए लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक की हालत बेहद गंभीर है। डॉक्‍टर उसकी जान की बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटरफैक्‍स न्‍यूज एजेंसी (Interfax news agency) के मुताबिक, यह प्लेन रूसी सेना और नौसेना की मदद करने वाले एक स्‍वयंसेवक सोसायटी (Voluntary Society) का था। यह संगठन खुद को खेल और रक्षा संगठन (sports and defence organisation) बताता है। इस साल पहले भी रूस में दो L-410 प्लेन दुर्घटना के शिकार हो गए थे। लगातार हादसों से यह प्लेन अब सवालों के घेरे में आ गया है। रूसी अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। इससे पहले भी रूस के दूर-दराज के इलाकों में विमान हादसे हुए हैं, जिनके पीछे की वजह से विमानों को पुराना होना रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें