: West Nile Virus: क्या है वेस्ट नाइल वायरस, जिसे रूस ने बताया है ख़तरा?

दुनियाभर के देश पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं, इसी बीच कई बार नई-नई बीमारियों ने भी लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जिसकी वजह से लागातर मेडिकल जगत काफी प्रेशर में है। अब रूस ने संभावना जताई है कि सर्दी में वेस्ट नील वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और इसलिए इसे लेकर चेतावनी जारी की है। उसका कहना है कि नम और सर्द वातावरण इस वायरस के फैलने का ज़िम्मेदार होता है क्योंकि ऐसे तापमान में ही मच्छर बढ़ते हैं। रूस की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी रोसपेत्रोब्नाजोर ने कहा कि इस साल ऑटम का मौसम लंबा हो सकता है और इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरस फैलाने वाले मच्छर बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं।मूल रूप से अफ्रीका का, जो अब एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में फैल गया है। WNV मुख्य रूप से मच्छरों के काटने से फैलता है और इससे मनुष्यों में घातक तंत्रिका संबंधी रोग हो सकते हैं। रूस में वेस्ट नाइल फीवर के 80% से अधिक मामले दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मनुष्यों में वायरस के खिलाफ कोई टीका उपलब्ध नहीं है, हालांकि घोड़ों के लिए एक मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन