: <em>केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ की प्रदर्शनी लखनऊ वासियों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र</em>

Admin
Thu, Mar 2, 2023
शिवेंद्र प्रताप सिंह
लखनऊ। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार लखनऊ के द्वारा आईटीआई प्रांगण, अलीगंज, लखनऊ में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं नारी शक्ति विषय पर पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का अनावरण एवं शुभारंभ कल केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा किया गया था।
यह प्रदर्शनी लखनऊवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और निरंतर युवाओं, विद्यार्थियों, वरिष्ठजनों, आमजनों एवं महिलाओं का आगमन इस प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए हो रहा है।
प्रदर्शनी और कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के द्वारा 8 वर्षों में जो जनकल्याणकारी एवं विकासपरक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए हैं, उससे आमजन को परिचित कराने के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन 4 मार्च तक किया जाएगा तथा प्रदर्शनी सभी आमजन के लिए निशुल्क है। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी के अतिरिक्त प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार के द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है। साथ ही साथ प्रदर्शनी में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है और इसके माध्यम से भी लोगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि प्रतिदिन यहां पर ज्ञानवर्धक भाषण, व्याख्यान, गोष्ठी इत्यादि का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों तथा आमजनों को भारत सरकार की विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों से परिचित कराया जा सके। मनोज कुमार वर्मा ने लखनऊ तथा आसपास के जिलों के निवासियों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ के इस कार्यक्रम और प्रयास को सफल बनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन