ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: IMA लखनऊ द्वारा साइबर सुरक्षा व जागरूकता पर संगोष्ठी संपन्न

Admin

Thu, Mar 2, 2023

शिवेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन आईएमए द्वारा आईएमए के सभागार में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गीत के साथ किया गया।


इस संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक्सपर्ट एवं स्पीकर राहुल मिश्रा जी रहे जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर है।
राहुल मिश्रा ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों को रोकने और उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की और सभा में उपस्थित सभी डॉक्टरों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
वही संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आईएमए की वूमेन डॉक्टर विंग की चेयरपर्सन डॉ रुकसाना खान ने आईएमए की वूमेन डॉक्टर विंग के उद्देश्यों व कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

सभा के समापन में वूमेन डॉक्टर विंग की सचिव डॉ नीरजा सिंह ने साइबरसिक्योरिटी जैसे गंभीर विषय पर चर्चा एवं जागरूकता देने के लिए विशिष्ट अतिथि राहुल मिश्रा को आईएमए लखनऊ की तरफ से धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तमान आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर जेडी रावत, सचिव डॉ संजय सक्सेना, भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन तथा आईएमए की वूमेन डॉक्टर विंग की चेयरपर्सन डॉक्टर रुखसाना खान व सचिव डॉ नीरजा सिंह के अलावा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें