ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस का आयोजन

Admin

Sat, Nov 20, 2021

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के डैफोडिल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। इस कार्यक्रम हेतु शौचालय स्वच्छता मानक के आधार पर 25 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उत्कृष्ट 10 विद्यालयों को स्वच्छ शौचालय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती के लखनऊ महानगर महामंत्री पियूष मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पियूष मिश्रा ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस का महत्व हमारे समाज में स्वच्छता और स्वच्छता प्रणाली के महत्व पर जागरूकता को बढ़ावा देना है। विश्व शौचालय दिवस हमारे समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यधिक महत्व रखता है। हमारे देश में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए उचित और स्वच्छ स्वच्छता प्रणाली का निर्माण करना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को रोकने और समाज में मानवीय गरिमा बनाए रखने के लिए शौचालय बहुत ही महत्वपूर्ण है।
डिस्टिक लीडर दिलीप सिंह ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को मनाया जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम है । यह दिवस पर्याप्त स्वच्छता के महत्व पर बल देता है और सभी के लिए सुरक्षित और स्वस्थ शौचालय कि पहुंच की सिफारिश करता है । उन्होंने कहा कि बच्चों में दस्त खराब स्वच्छता, सफाई के अभाव और असुरक्षित पानी के कारण होता है। मल से मानव संपर्क को सुरक्षित रूप से अलग करना एक स्वस्थ वातावरण का परिणाम है जो कई लोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। हमें सदैव शौचालयों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालयों को स्वच्छ शौचालय किट जिसमें डिटॉल हैंडवॉश, सैनिटाइजर, हार्पिक, लाइजोल, बाल्टी एवं मग प्रदान किया गया एवं उन को स्वच्छ शौचालय पुरस्कार के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहयोगी संस्था मुमकिन फाउंडेशन से संजय श्रीवास्तव व केशव ओझा जी भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें