: कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर संसद के मानसून सत्र में जोरदार हंगामा जारी है।कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने पेगासस जासूसी प्रकरण पर संसद के मौजूदा मानसून सत्र कब दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की।विपक्ष दलों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। इस पर सरकार को जवाब देना ही होगा। बताया जा रहा है कि इसको लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा। जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा। अभी तक विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था, लेकिन इस बैठक के बाद एक साथ पेगासस के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है। विपक्ष की बैठक में 14 दल शामिल हुए - INC, DMK, NCP, SS, RJD, SP, CPIM, CPI, NC, AAP, IUML, RSP, KCM, VCK कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सदन चले और वहां पेगासस मामले पर चर्चा हो। पेगासस मामले की जांच कई देशों में हो रही हैं तो भाजपा इसकी जांच अपने देश में क्यों नहीं कर रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसकी जांच करवानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन