: हिंदुत्व को लेकर मचे बवाल के बीच सलमान के समर्थन में उतरी महबूबा, कहा-आतंकी कहना गलत नहीं…!

Admin
Sun, Nov 14, 2021
नई दिल्ली। (B.N.E) कांगेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ किताब में उल्लेखित हिंदू और हिंदुत्व की विवादित टिप्पणी को लेकर चौरतरफा हो रहे विरोध पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने समर्थन किया है। उन्होंने अपना बयान में कहा कि हिंदू व हिंदुत्व पारस्परिक रूप से भिन्न हैं। इनका आप में कोई मेल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू और हिंदुत्व का बीजेपी और आरएसएस से कोई सरोकार नहीं है। बीजेपी और आरएसएस के मूल में परिवर्तन कर समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम कर रही है। वहीं, उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व अपनी राय रखते हुए यह बिल्कुल भी समाज में नफरत फैलाने का काम नहीं करता है। कुछ सियासी नुमाइंदे हिंदू और हिंदुत्व के मूल ढांचे से खिलवाड़ समाज में विष फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन