: महात्मा गांधी की जगह सावरकर को बना देंगे राष्ट्रपिता: असदुद्दीन ओवैसी

Admin
Wed, Oct 13, 2021
(B.N.E) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वीर सावरकर को लेकर किए गए बयान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी की है.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, वे इतिहास को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं. अगर यह जारी रहा, तो वे महात्मा गांधी को हटा देंगे और सावरकर को राष्ट्रपिता बना देंगे, जिन पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया गया था और जिन्हें जस्टिस जीवन लाल कपूर की जांच में शामिल घोषित किया गया था.दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, 1910 के दशक में अंडमान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सावरकर की दया याचिकाओं के बारे में विवाद का उल्लेख करते हुए, मंत्री ने कहा, ‘यह एक कैदी का अधिकार था. गांधी जी ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. बापू ने अपील में सावरकर करने की भी बात कही थी. उन्होंने कहा था जिस तरह हम शांति से आजादी के लिए लड़ रहे हैं, वह भी ऐसा ही करेंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन