: पिछले साल के मुकाबले बढ़े बम हमले और हत्याओं के मामले, जानें क्या बताते हैं सरकारी आंकड़े Jammu and Kashmir:

Admin
Fri, Oct 8, 2021
(B.N.E) सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू और कश्मीर में इस साल ग्रेनेड और IED हमलों और पिछले साल की तुलना में लक्षित हत्याओं में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले दो दिनों में ही, आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमलों में पांच नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2020 तक सुरक्षा बलों और नागरिकों पर आतंकवादियों ने 34 ग्रेनेड हमले किए। इस साल इसी अवधि के लिए ये आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) का इस्तेमाल करके किए गए हमलों में भी 600% की भारी बढ़ोतरी हुई। पिछले साल घाटी में इस तरह के केवल एक हमले की जानकारी मिली थी, जबकि इस साल सितंबर तक ऐसे सात हमले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इस साल भी 40 IED को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया है, जो पिछले साल की तुलना में नौ ज्यादा है। हालांकि, आतंकवादियों द्वारा अपहरण की संख्या 2020 में नौ से काफी कम होकर इस साल अब तक एक हो गई है। सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चिंता लक्षित हत्याएं हैं, जहां अब आम नागरिकों को आतंकवादी मार रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे 34 हमले हुए हैं, जबकि पिछले साल 31 हमले हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन