: सहकारिता और अंत्योदय हैं एक-दूसरे के पूरक

Admin
Mon, Apr 18, 2022- सहकार भारती काशी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को दिया आत्मनिर्भर समाज बनाने का लक्ष्य
वाराणसी। सहकार भारती काशी सम्भाग की बैठक शनिवार को नदेसर स्थित पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस में सम्यन्न हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सहकारिता आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। सहकारिता और अंत्योदय एक-दूसरे के पूरक हैं। समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशी का भाव लाने का ध्येय अंत्योदय है। इस ध्येय को साकार करने का कार्य सहकार भारती कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वालम्बी भारत अभियान को साकार करने के लिए नौजवानों, किसानों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहकार भारती प्रतिबद्ध है। इसी ध्येय से निरंतर कार्य कर रही है।

प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि सहकारिता भारत के लिए कोई नई बात नहीं है। सहकारिता हमारे स्वभाव में है। सहकार क्षेत्र में हम सभी को संस्कारवान नेतृत्व की आवश्यकता है और यह कार्य सहकार भारती ही कर सकती है। हमें गांव, गरीब, किसान एवं नौजवान को समृद्ध बनाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सहकार क्षेत्र में आने वाली समस्त चुनौतियों को सहकारिता के माध्यम से निपटने के लिए सहकार भारती तैयार है। बैठक में काशी संभाग के समस्त जिलों की इकाई एवं कार्यकारिणी गठन पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अखिलेश सिंह को विभाग संयोजक काशी, विश्वनाथ दुबे व रमाकांत सिंह को सह विभाग संयोजक काशी व सुरेन्द्र सिंह को चंदौली जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हीरेन्द्र मिश्रा, प्रदेश एस एस जी प्रमुख मीनाक्षी राय, एनसीडीसी वाराणसी के डायरेक्टर धनंजय सिंह, नेफेड वाराणसी के डायरेक्टर अजय राय, डीसीबी वाराणसी के डायरेक्टरअखिलेश कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश सह संपर्क प्रमुख अनंत कुमार मिश्रा ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन