: नई दिल्ली-यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही करेगी पहली लिस्ट जारी

Admin
Sun, Oct 24, 2021
नई दिल्ली- (B.N.E) उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की पहली बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक शाम 6 से 7 बजे तक चली। बैठक में सीईसी के तमाम सदस्य, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और धीरज गुर्जर समेत अन्य सचिव वर्चुअल तौर पर बैठक में जुड़े। इस बैठक में यूपी चुनाव के लिए लगभग 45 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई है। जानकारी के अनुसार यूपी कांग्रेस ने करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों के सूची सीईसी को चर्चा के लिए भेजी थी। सीईसी की बैठक में मुहर लगने के बाद पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों का जल्द एलान करेगी। उम्मीद ये लगाई जा रही है कि इसी सप्ताह उत्तरप्रदेश को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन