ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: एक दिन में IMPS से अब 2 लाख के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं

रिजर्व बैंक (B.N.E) ने IMPS के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी है। अब एक दिन में 2 लाख रुपए के बजाय 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना और आसान हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा, "घरेलू पेमेंट और लेनदेन में IMPS की अहमियत को समझते हुए यह फैसला लिया गया है कि इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया जाएगा।" RBI ने कहा कि IMPS की लिमिट बढ़ने से डिजिटल पेमेंट बढ़ेगा। ग्राहकों की सहूलियत के लिए RBI ने यह फैसला किया है। अब RTGS की टाइमिंग 24X7 हो गई है यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS यानी Immediate Payment Service नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का अहम हिस्सा है। इसके जरिए 24X7 फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच, ATM, SMS और IVRS के जरिए फंड ट्रांसफर होता है। हालांकि RBI ने डेली ट्रांजैक्शन की जो सीमा बढ़ाई है वह SMS और IVRS पर लागू नहीं होगी। SMS और IVRS के जरिए सिर्फ 5000 रुपए का ही ट्रांसफर हो पाएगा। इस बीच शुक्रवार को RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। रेपो रेट पहले की तरह 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें