: पुरानी गाड़ी? अब देनी होगी रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने पर ज्यादा फीस- बदले नियम

Admin
Wed, Oct 6, 2021
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (ministry of road transport and highways) ने पुराने वाहनों को धीरे-धीरे समाप्त करने और सभी वर्गों में वाहनों की सेल को बढ़ावा देने के लिए वाहन कबाड़ नीति (vehicle scrappage policy) को नोटिफाई कर दिया है। यह नई पॉलिसी 1 अप्रैल से लागू होगी। नई नीति के तहत ग्राहकों को अपने पुराना गाड़ियों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 15 वर्ष से अधिक के कमर्शियल वाहनों और 20 वर्षों से अधिक के पैसेंजर वाहनों को अनिवार्य रूप से स्क्रैप करना होगा, यदि वे फिटनेस और एमिशन टेस्ट पास नहीं करते। साथ ही सरकारी विभागों को भी अपने वाहनों को 15 साल तक इस्तेमाल करने के बाद छोड़ना होगा। नई नीति से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। फ्यूल इंपोर्ट कम होगा, पार्ट्स का रिसाइकिल कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा, रिप्लेसमेंट डिमांड को पूरा किया जा सकेगा और ऑटोमेटिव इकोसिस्टम को बेहतर किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन