: कल्याण सिंह का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी।

Admin
Fri, Jul 9, 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र से बात की और अस्वस्थ कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रधानमंत्री ने कल्याण सिंह जी के साथ अपने संबंधों को याद करते हुये कहा कि उनके साथ बात करने से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था और नया अनुभव होता था।अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“देशभर में असंख्य लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं। कल जे.पी. नड्डा जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल गये थे। मैंने अभी उनके पौत्र से बात की थी और उनका हालचाल पूछा था। मैं यह जानकर अभिभूत हो गया हूं कि जेपी नड्डा जी से बातचीत करते हुये कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे पास भी कल्याण सिंह जी के साथ उठने-बैठने, बातचीत करने की कई यादें हैं। तमाम यादें ताजा हो गई हैं। उनके साथ बात करके हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था और नया अनुभव होता था।”
विज्ञापन
विज्ञापन