: प्रियंका गांधी का पीएम हमला: बोली -मोदी जी ने अपने लिए खरीदे 16,000 करोड़ के विमान और 18,000 करोड़ में बेचा एयर इंडिया

Admin
Mon, Oct 11, 2021
वाराणसी- (B.N.E) कांग्रेस की महासचि प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसानों की एक रैली को संबोधित की. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा. प्रियंगा गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने लिए 16000 करोड़ का विमान खरीदे और 18000 करोड़ रुपए में पूरी एयर इंडिया बेच दी. प्रियंगा गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा मोदी जी ने पिछले साल 16,000 करोड़ रुपए में अपने लिए दो विमान खरीदे थे. उन्होंने इस अरबपति दोस्तों को सिर्फ 18,000 करोड़ रुपए में इस देश की पूरी एयर इंडिया बेच दी. प्रियंका गांधी ने आगे कहा पीएम मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलनजीवी और आतंकवादी कहा. योगी जी ने उन्हें गुंडे कहा और उनको धमकाने की कोशिश की. वहीं, मंत्री (अजय कुमार मिश्रा) ने कहा कि वह 2 मिनट के भीतर विरोध करने वाले किसानों को लाइन में ला देंगे. पीएम लखनऊ आए लेकिन लखीमपुर नहीं गए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि सीएम सार्वजनिक मंच से मंत्री को बचा रहे हैं. पीएम उत्तम प्रदेश और आजादी का अमृत महोत्सव के प्रदर्शन को देखने लखनऊ आए लेकिन पीडि़त परिवारों का दुख साझा करने लखीमपुर खीरी नहीं जा सके. मंत्री व उनके बेटे को बचाने का लगाईं आरोप लखीमपुरी घटना को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपने वाहन से 6 किसानों को कुचल डाला. भी पीडि़तों के परिवारों ने कहा कि वे न्याय चाहते हैं लेकिन आप सभी ने देखा है कि सरकार मंत्री और उनके बेटे को बचा रही है.
विज्ञापन
विज्ञापन