: 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाने की घोषणा पर शिवराज चौहान ने कही ये बात

Admin
Thu, Oct 21, 2021
कांग्रेस (B.N.E) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में कांग्रेस महिलाओं को 40 फीसदी सीटें देगी। प्रियंका गांधी के इस बयान पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम (BJP) महिलाओं को पहले ही चुनावों में 50 फीसदी सीट दे चुके हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने पहले ही 50 प्रतिशत महिला उम्मीदवार उतारे हैं। प्रियंका गांधी द्वारा 2022 के यूपी चुनावों में 40 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की। इसी के बारे में पूछे जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके पास पहले से ही राज्य में 50 प्रतिशत आरक्षण है।
विज्ञापन
विज्ञापन