: पंजाब की सियासत में बड़ा धमाका, सोनिया गांधी ने कैप्टन अमरिंदर से मांगा इस्तीफा, जानें कौन हो सकता है अगला सीएम

Admin
Sat, Sep 18, 2021
पंजाब की सियासत में शनिवार को बड़ा फेड़ बदल हो गया। हाईकमान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कैप्ब्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा देने को कह दिया। पिछले कई दिनों से उन्हें हटाने की तैयारी चल रही थी। शाम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए सीएम के बारे में फैसला होने की संभावना है। पंजाब कांग्रेस भवन में शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक होगी। दूसरी ओर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थकों की दो बजे होने वाली बैठक को रद कर दिया है। नए सीएम के तौर पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम आगे चल रहे हैं।
पंजाब के तीन बागी मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब कांग्रेस भवन पहुंच गए हैं। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन