: बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपों की दोबारा जांच कराने की मांग

Admin
Fri, Apr 26, 2024
दिल्ली कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है। बृजभूषण ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपों की दोबारा जांच कराने की मांग की थी। मामले में 7 मई को आरोप तय होंगे।
बृजभूषण ने दावा किया था कि घटना के वक्त 7 सितंबर 2022 को दिल्ली में नहीं था, इसलिए इन आरोपों की जांच की जाए। उन्होंने CDR की कॉपी भी मांगी है। इन्हीं दलीलों के बाद कोर्ट ने 26 अप्रैल तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन