ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: लखनऊ- महंगाई के विरोध में टीएमसी का धरना प्रदर्शन,प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने लिया हिरासत में

लखनऊ। टीएमसी की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशन व टीएमसी यूपी के प्रदेश अध्य्क्ष नीरज राय के नेतृत्व में जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों को लेकर लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नीरज राय ने कहा कि आज देश में महँगाई की जो स्थिति है उससे देश और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है पर देश के हुक्मरानों को जनता के इस सबसे संवेनदनशील मुद्दे पर जैसे कोई मतलब ही नहीं रह गया है। रोज रोज बढ़ते डीज़ल और पेट्रोल के दाम सरकार की नाकामी का सबूत हैं। इसके फलस्वरूप खाद्यानों, फल सब्जियों एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है, ऐसा लगता है जैसे सरकार का बढ़ती महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है अपितु प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ एन केन प्रकारेण पंचायत चुनाव जीतने में ही अपनी सारी ऊर्जा लगा रही है। आम जनता की दैनिक समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नहीं रह गया है।
देश की व्यवस्था और देश के इन ज्वलंत मुद्दों को सरकार द्वारा बिल्कुल नज़रंदाज़ किया जा रहा है।एक तरफ जहां महंगाई की मार से जनता परेशान है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही। भारत की जनता ने केंद्र सरकार का चुनाव बड़ी-बड़ी घोषणाएं और बड़े-बड़े वादों के लिए नहीं किया था, जनता का वोट करने का मकसद जनता की भलाई होता है जो मौजूदा सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर रही है अपितु किसानों की नाराजगी अलग दिखाई दे रही है जिसकी वजह से किसान खुलकर अब विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं। जहां केंद्र सरकार को चाहिए था कि वह किसानों की समस्या पर विचार करें परंतु सरकार ने तो उल्टा किसानों पर ही लाठीचार्ज करवाया और उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।हालांकि धरना स्थल से ही प्रदेशअध्यक्ष समेत टीएमसी कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें