: हर मोर्चे पर विफल है मोदी सरकार- नीरज राय

Admin
Fri, Jul 9, 2021
लखनऊ । तृणमूल कांग्रेस के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष नीरज राय ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की व्यवस्था और देश के मुद्दों को जिस तरीके से केंद्र सरकार नजर अंदाज कर रही है उसे यह प्रतीत होता है कि सरकार का मुख्य मुद्दा मंत्रिमंडल में फेरबदल ही रह गया है। अति आवश्यक मुद्दे जैसे कि किसान, कृषि क्षेत्र, रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल की कीमती जो निरंतर आसमान छूती जा रही है उससे सरकार और उसके अभियान को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। एक तरफ जहां महंगाई की मार से जनता परेशान है वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही। भारत की जनता ने केंद्र सरकार का चुनाव बड़ी-बड़ी घोषणाएं और बड़े-बड़े वादों के लिए नहीं किया था, जनता का वोट करने का मकसद जनता की भलाई होता है जो मौजूदा सरकार में दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। किसानों की नाराजगी साफ साफ दिखाई दे रही है जिसकी वजह से किसान खुलकर अब विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं। जहां केंद्र सरकार को चाहिए था कि वह किसानों की समस्या पर विचार करें ठीक सरकार ने किसानों पर ही लाठीचार्ज करवा दिया दूसरे शब्दों में कहें तो उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के निर्देशन से उत्तर प्रदेश तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार को इन्हीं मुद्दों पर घेरने का विचार किया गया है । जनता के हित को देखते हुए दिनांक 10 और 11 जुलाई 2021 प्रातः 11:00 बजे शाम 4 बजे तक गांधी प्रतिमा,जीपीओ हजरतगंज लखनऊ में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन का मकसद गांधीजी के अहिंसा धर्म को अपनाते हुए एक राष्ट्रीय पार्टी का नेतृत्व करते हुए जनता के लिए और जनता के हक के लिए आवाज उठाना है जिस का अधिकार भारत का संविधान हर भारतीयों को देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन