: यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन

लखनऊ
यूपी में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन
सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित
1821 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किए जा रहे
अपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए
4692 लाइसेंसी शस्त्र भी निरस्त कर जमा कराए गए
पुलिस ने 8068 बिना लाइसेंसी शस्त्र,8168 कारतूस बरामद
2900.32 किलो विस्फोटक,439 बम बरामद किए गए
अवैध शस्त्र बनाने वाले 152 केन्द्रों को सीज किया गया
विज्ञापन
विज्ञापन