: एयरपोर्ट की सफाई पर भड़के अखिलेश, एयर ट्रैफिक था तो बीजेपी नेता का हेलिकॉप्टर कैसे उड़ा

Admin
Sat, Jan 29, 2022
लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर रोकने का मामला गरमाता जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से आई सफाई के बाद अखिलेश यादव और भड़क गए हैं. अखिलेश ने सवाल किया कि अगर एयर ट्रैफिक था तो बीजेपी नेताओं ने मुझसे पहले कैसे उड़ान भरी. अखिलेश को शुक्रवार की दोपहर दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाना था. वहां रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ उनकी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस थी. अखिलेश ने दिल्ली से दावा किया कि मेरे हेलिकॉप्टर को बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. अखिलेश के दावे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई नेताओं ने निशाना भी साधा
विज्ञापन
विज्ञापन