: अखिलेश बोले -रामलला के दर्शन करने जाएंगे अयोध्या और पुजारियों को देंगे दक्षिणा

Admin
Sat, Dec 4, 2021
लखनऊ: (B.N.E) उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने जमीन पर अपना प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया है। जनता के सामने वोट के लिए तरह तरह के प्रलोभन परोसे जा रहे है ,भाजपा हो या सपा या फिर अन्य कोई दल ,सभी जनता को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों बेहद ही आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे है। कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ रहे है जिसमे वह सत्ताधारी दल भाजपा को नीचा दिखाने की कोशिश न कर रहे हों ,अभी हाल ही में अखिलेश ने बुंदेलखडं के झाँसी में आयोजित रैली में भाजपा को जमकर कोसा और कहा कि भाजपा ने लगातार जनता को ठगने का काम किया है ,इसलिए इस फरेबी दल के झांसे में न आकर सपा को वोट देकर विजयी बनाएं। अखिलेश ने एक टीवी चैनल से की गई बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने पर वह रामलला के दर्शन करने जरूर जायेंगे. यही नहीं, ब्राहम्णो और पुजारियों को वह दक्षिणा भी देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे घर के मंदिर में भी भगवन राम की पूजा होती है। अखिलेश ने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दामन में खून के धब्बे लगे हैं। अखिलेश ने कहा कि हिन्दू धर्म में चंदा मांगने की व्यवस्था नहीं थी ,भाजपा ने चंदा उगाही कर चोरी भी कर ली ,जनता सब जान रही है ,समय आने पर भाजपा को इसका जवाब भी मिल जायेगा। 'जिन्ना पर बयान स्लिप ऑफ टंग नहीं था' अखिलेश ने कहा कि 'जिन्ना पर बयान स्लिप ऑफ टंग नहीं था, केवल एक चीज थी कि वे एक साथ संस्थान में पढ़े थे और कभी-कभी एक ही संस्थान में पढ़कर औ एक ही जगह रहकर लोग अलग-अलग बात करते हैं। जैसै समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने की बात कर रही है और वहीं बीजेपी नफरत पैदा कर रही है।' लखीमपुर खीरी हिंसा पर अखिलेश ने कहा, 'जलियांवाला बाग में सामने से गोली चलाई गई थी। इन्होंने (बीजेपी) पीछे से किसानों को कुचल दिया। बीजेपी के दामन में खून के धब्बे लगे हैं। न जाने कितना समय लगेगा इन्हें मिटाने में।'तीन कानून वापस लेने के बारे में अखिलेश ने कहा, 'पहले बीजेपी ये बताए उन तीन कानूनों में क्या हक में था जो कानून में था। और अगर हक में था तो क्या वजह है कि वापस ले लिए गए। ये उन्हें जनता को बताना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन