: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, यूपी चुनाव में सपा जीतेगी 400 सीटें, BJP को...

Admin
Thu, Oct 14, 2021
अखिलेश यादव (B.N.E) उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव ) को लेकर बड़ा दावा किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 400 से सीटें जीतेगी. बीजेपी (BJP) को सत्ता छोड़नी पड़ेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को चुनाव के लिए काफी जन समर्थन मिल रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. एक दिन पहले ही अखिलेश ने कानपुर इलाके से रथयात्रा की शुरुआत की थी. रथयात्रा को हरी झंडी उसी खजांची ने दिखाई थी, जिसका जन्म नोटबंदी के दौरान तब हुआ था, जब उसकी गर्भवती माँ बैंक की लाइन में लगी थी. अखिलेश ने उसका नाम खजांची रखा था. समाजवादी पार्टी का दावा है कि अखिलेश यादव की रथयात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हैं. रथयात्रा बुंदेलखंड से होकर निकलेगी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई सहित कई मुद्दे हैं, जिससे लोग बीजेपी से बुरी तरह परेशान हैं. अपराध बढ़ रहा है. कोई नियंत्रण नहीं है. अखिलेश ने कहा कि लोग भी चाहते हैं कि सपा 2022 में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हो
विज्ञापन
विज्ञापन