: बाबा रामदेव भारत में पहली बार बैठे लखनऊ मेट्रो में

Admin
Fri, Feb 24, 2023
लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने आज लखनऊ मेट्रो में यात्रा की। वह आज सुबह लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बाबा रामदेव को लखनऊ मेट्रो की खूबियों से अवगत कराया और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती से भी परिचित कराया। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने भारत में पहली बार किसी मेट्रो में यात्रा की है। उन्हौंने कहा कि दुनिया की अन्य मेट्रो की तुलना में लखनऊ मेट्रो काफी खूबसूरत है और लखनऊ मेट्रो सबसे तेज गति से बनने वाली मेट्रो रेल परियोजना है। उन्होंने हजरतगंज से सचिवालय तक मेट्रो ट्रेन में यात्रा की। सचिवालय में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित वॉल का भी अवलोकन किया। इस दौरान यूपी मेट्रो के निदेशक अतुल गर्ग समेत मेट्रो के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन