ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: कन्नौज: जिले की बैंकों ने 5165 लोगो को बांटे 159 करोड़ के ऋण

Admin

Sat, Oct 30, 2021

कन्नौज (B.N.E) बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। करोना की मार से जूझ रहे जिले की आर्थिक मंदी के दौर में आज का दिन एक उत्साहजनक खबर लेकर आया जब अग्रणी जिला प्रवन्धक अभिषेक सिन्हा के निजी प्रयासों के चलते जिले की सभी सार्वजनिक और निजी बैंकों ने मिलकर 5165 लाभार्थियों को 159 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये। एक स्थानीय होटल में आयोजित आकर्षक ऋण संवर्धन कार्यक्रम के दौरान बैंक आफ इंडिया के महाप्रबन्धक प्रमोद बथल, उप महाप्रबन्धक हरेश चन्द्र मंगल, उप अंचल प्रवन्धक आगरा अजय कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रवन्धक अभिषेक सिन्हा और आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रवन्धक अमित रंजन शर्मा ने संयुक्त रूप से 159 करोड़ का प्रोटो चेक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को सौंपा। बैंक के आला अफसरों ने इस अवसर पर कहा कि इन ऋणों में जो लाभार्थी चयन विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा किये गए है उनमें एमएसएमई, एग्रिकल्चर, रिटेल और विभन्न सेक्टरों के लाभार्थी शामिल है। बैंक के महाप्रबन्धक श्री बथल ने हालांकि इस पर पर भी गहरी चिंता जताई कि जिले का ऋण जमा अनुपात महज 57 फीसदी है। इसे अविलंब बढ़ाये जाने की जरूरत है। फिर भी बैंकों ने उदारता दिखाते हुए महिला सशक्तिकरण, पीएम स्वनिधि और पीएम ईजीपी जैसी सारी योजनाओं का समावेश आज के शिविर में किया है। उन्होंने जोर दिया कि ऋण जिस कार्य के लिए लिया जाय वो काम ही किया जाए साथ ही बैंक में साख बढ़ाना भी जरूरी है अर्थात ऋण लेकर उसे समय से वापस किये जाने की जरूरत है। महाप्रबन्धक ने कहा कि यदि कोई लाभार्थी समय से ऋण राशि लौटा देता है तो बैंक स्वतः उसकी लिमिट बढ़ा देती है। सभी बैंकों द्वारा अब शुरू की गई आउटरीच योजना बैंक आफ इंडिया में काफी समय से लागू है और लोग इसका फायदा उठा भी रहे है। ग्रामीण क्षेत्रो की बैंकों को कहा गया है कि वे केसीसी की रकम समय से लौटाने वालो की लिमिट बढ़ाकर डेढ़ गुनी कर दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने भी बैंक योजनाओं का लाभ उठाने और समय से पैसा वापस करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि उन्होंने कन्नौज के कार्यकाल में ऐसा कभी नही देखा जब बैंकों ने एकमुश्त इतनी बड़ी धनराशि का ऋण वितरित किया हो। उन्होंने खासतौर पर एलडीएम अभिषेक सिन्हा की कार्यशैली की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें बैंकिग उद्योग का एक नक्षत्र बताया। समारोह को बैंक के सारे आला अफसरों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह ने भी सम्बोधित किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें