: मुख्यमंत्री योगी हुए सख्त ,केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 आरोपियों के लिए मुकदमा दर्ज

Admin
Mon, Oct 4, 2021
(B.N.E) उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ) के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। लखीमपुर के तिकुनिया थाने में FIR दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने धारा 302, 120B और अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया है। बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था जिसके पहले बड़ा बवाल हो गया। घटना के फौरन बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई। इस बीच लखीमपुर खीरी जाने की जिद पर अड़े सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,प्रासपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ,बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत कई प्रमुख नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जिलाधिकारी और SP से मुलाकात कर चार बड़ी मांगें प्रशासन के सामने रखी हैं। किसानों ने मांग की है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को उनके पद से निलंबित किया जाए, उनके बेटे आशीष मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, मारे गए लोगों के परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि (ex-gratia) और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के MLC दीपक सिंह ने PAC बटालियन के बाहर धरने पर बैठ गए। उधर गांधी के बारे में सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी सीतापुर पहुंच गए। उधर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस.रंधावा ने लखीमपुर खीरी जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस.रंधावा को एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं देने को कहा। बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें चार किसान भी शामिल है। किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं, इसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। इससे गुस्साए किसानों ने मोनू और उनके समर्थकों की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और बाकी वाहनों को पलटा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन