: अयोध्या में 9 लाख दीयों के साथ भव्य दीपोत्सव की तैयारी, जायजा लेने पहुंचेंगे सीएम योगी

Admin
Sun, Oct 31, 2021
अयोध्या (B.N.E) दीपावली का त्योहार मनाने के लिए रामनगरी यानी अयोध्या में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। राम की नगरी में 1 नवंबर से 6 नवंबर तक दीपोत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। दीपोत्सव के मुख्य स्थल राम की पैड़ी पर रंगाई-पुताई के बाद अब फर्श पर डिजाइनिंग कर रामायण काल के चित्र बनाकर इसका दीयों को जलाकर प्रजेंटेशन किया जाएगा। अवध यूनिवर्सिटी के 12 हजार वालिंटियर्स दीयों को सजाने का काम दीयों की प्रिंट वाली एक ही तरह की टीशर्ट कैप पहन कर करेंगे। इस बार रामनगरी में 9 लाख दीये जलाए जाएंगे। इनमें 7.51 लाख दीप राम की पैड़ी पर और 1.5 लाख दीप अयोध्या के रामलला के प्रांगण समेत प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे। दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। योगी अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन भी करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन