ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ‘ पुरस्कार ; प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विजेताओं को दिये प्रशस्ति पत्र और इनाम राशि

Admin

Sat, Dec 11, 2021

उत्तर प्रदेश (B.N.E) मेट्रो ने अक्टूबर माह के लिए प्रदान किए सराहनीय कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग कर्मचारी भी हुए सम्मानित उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने अक्टूबर, 2021 के लिए प्रियश रस्तोगी को ‘एंप्लॉय ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया। यू. पी. मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विशिष्ट सेवा और अपने कार्य के प्रति समर्पण के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी आरक्षी राजकुमार मौर्या, महिला सुरक्षा गार्ड सुश्री शुभी शर्मा एवं हाउसकीपिंग कर्मचारी शकील और जितेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत प्रियश ने यूपीएमआरसी के सभी कर्मचारियों के वेतन और उनके बकायों की गणना से जुड़ी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उत्तर प्रदेश मेट्रो के कर्मचारियों की संख्या में हुई वृद्धि के बावज़ूद उन्होंने पूरे लगन से निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया। एच.आर.एम.एस मोड्यूल के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर पुरस्कृत हुयीं महिला सुरक्षा गार्ड सुश्री शुभी शर्मा को ड्यूटी के दौरान इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन पर एक पर्स मिला जिसमें 10,000 रूपए नकद की राशि थी। उन्होंने इस पर्स को अपने नोडल अधिकारी के पास जमा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर तैनात आरक्षी राजकुमार मौर्या ने पूरी निष्ठा से एक्स-बीआईएस मशीन पर निगाह रखी और सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियों का सतर्कतापूर्वक निर्वहन किया। इसी तरह हाउसकीपिंग सुपरवाइजर शकील को मेट्रो स्टेशनों पर स्वच्छता और सफाई में परिश्रमपूर्वक योगदान करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें सफाई के लिए उपयोग में आने वाले रसायनों और मशीनरी की बहुत अच्छी जानकारी है। हाउसकीपिंग स्टाफ जितेन्द्र कुमार को नियुक्ति के स्थान पर दक्षतापूर्वक अपना कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। एक कुशल कर्मी होने के साथ-साथ उनमें अपने कार्य को बहुत जल्दी सीखने की क्षमता भी है। इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक केशव ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि,‘‘यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्तंभ है और एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन विजेताओं ने अपने लगन और परिश्रम से हम सभी को प्रभावित किया है और वे इस पुरस्कार के लिए प्रशंसा और बधाई के हकदार हैं।” यू. पी. मेट्रो हर माह मनोयोग से कार्य करने वाले अपने कर्मचारियों एवं हाउसकीपिंग व सुरक्षा स्टाफ को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करता है। इसके अंतर्गत प्रबंध निदेशक द्वारा विजेता को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें