ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: लखनऊ मेट्रो- छूटी हुई अमानतों को सुरक्षित पाकर खिल उठे यात्रियों के चेहरे

लखनऊ। मेट्रो यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं सबसे तेज यात्रा मुहैया कराने के साथ-साथ उनकी सेवा और मदद के लिए लखनऊ मेट्रो की टीम पूरी प्रतिबद्धता से जुटी रहती है। लखनऊ मेट्रो ने पहले भी यात्रियों के खोए सामान लौटाने के साथ-साथ असवस्थ यात्रियों की सहायता करने की मिसाल भी पेश की है। इसी कड़ी में सितंबर व अक्टूबर माह में लखनऊ मेट्रो ने कुल 54653 रुपये कैश, 14 मोबाइल, 28 एटीएम, 19 आईडी कार्ड, 1 लैपटॉप व 3 इयरफोन व अन्य जरूरी सामान लौटा कर यात्रियों के भरोसे पर खरी उतरी है।

यात्रियों का खोया सामान लौटाने के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो हमेशा जरूरतमंद यात्रियों के साथ खड़े रह कर मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है। 24 सितंबर को आलमबाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 की सीढ़ियों पर 20 वर्षीय महिला अचानक बेहोश हो गई। स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी ने बिना वक्त गवांए महिला को चंदन नगर अस्पताल में भर्ती कराया एवं महिला के घर वालों को घटना की जानकारी दी।

माह नगदी एटीएम मोबाइल आईडी कार्ड लैपटॉप
सितंबर 41342/- 25 11 09 --
अक्टूबर 13311/- 03 03 10 01
कुल 54653/- 28 14 19 01

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक, श्री कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो की टीम की इस प्रतिबद्ध भाव से सेवा भावना की प्रशंसा की और कहा कि, ‘’यात्रियों की प्रशंसा और उनसे मिलने वाला प्यार ही यूपी मेट्रो की सच्ची कमाई है। यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा और यात्री सेवा के हर आयाम में खरा उतरना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को मैत्रीपूर्ण माहौल में सुलभ व सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए हम पूरी लगन और निष्ठा से प्रयासरत रहेंगे।’

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें