: देश में आज किसानों का रेल रोको आंदोलन, मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग

Admin
Mon, Oct 18, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा (B.N.E) ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किसान आज रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन के तहत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएगी। आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस आंदोलन को देखते रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए RPF को अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है। जहां-जहां किसानों के रेल रोकने की संभावना है या जहां पहले भी रेल रोकी गई है, उन जगहों पर एक्स्ट्रा फोर्स तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस ने कहा है कि किसान संगठन की तरफ से रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक, जिले में 144 CRPC भी लगाया गया है। अगर कोई सामान्य स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन