: मिर्जापुर में कमरे में ही बैठी रही दुल्हन, दूल्हा मंडप से गहने लेकर हो गया फरार

Admin
Tue, Dec 14, 2021
मिर्जापुर. (B.N.E) शादी-ब्याह का माहौल यूं तो खुशियों से भरा होता है, लेकिन कभी-कभी यह गम में भी बदल जाता है. कुछ ऐसा ही मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के इमलहा रोड पर देखने को मिला. यहां एक स्कूल में शनिवार रात हुई शादी में वधु पक्ष पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हुआ दरअसल ये विवाह समारोह में सिंदूरदान के बाद दूल्हा बाइक की डिमांड करने लगा और इसी दौरान दुल्हन के परिवार की तरफ से मंडप पर चढ़ाए गए जेवर लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र जिले के चुर्क क्षेत्र से शनिवार शाम यहां कोतवाली इलाके में बारात आई. पूरे धूम-धाम के साथ वर पक्ष का द्वारचार हुआ. इसके बाद दूल्हे को मंडप पर ले जाया गया, जहां सिंदूरदान जैसे वैवाहिक कार्यक्रम पूरे वैदिक रीति से संपन्न हुए. इसी दौरान ने दूल्हे से बाइक की मांग कर दी. इस तरह अचानक बाइक की मांग से वधुपक्ष सकते में आ गया. उन्होंने लड़के और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की. हालांकि लड़का बाइक की मांग से डिगने को तैयार नहीं था. ऐसे में माहौल गर्म होता गया
विज्ञापन
विज्ञापन