: देश की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक सुदृढ़ करेगा सहकारिता का स्वतंत्र मंत्रालय-उदय जोशी

Admin
Wed, Jul 7, 2021
सहकार भारती द्वारा लखनऊ के विश्व संवाद केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केंद्र में स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की मांग पिछले काफी दिनों से कर रही थी।इस चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिये सहकार भारती प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करती है।
उन्होंने बताया कि सहकार भारती की 27 व 28 फरवरी 2021 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केन्द्र में पृथक सहकारिता मंत्रालय के गठन करने की मांग करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था।सहकार भारती का यह मानना रहा है कि,समाज का स्थायी विकास करने की सर्वाधिक क्षमता सहकारिता क्षेत्र में ही है।समाज के दलित,शोषित,असमर्थ, दुर्बल समाज घटकों का स्थायी आर्थिक विकास करने का सहकारिता एक मात्र साधन है।सहकारिता इन वर्गों के विकास का अलग प्रकार के स्वामित्व वाला मॉडल है।
97वें संविधान संशोधन द्वारा सहकारिता क्षेत्र में संस्था गठन करने का भौतिक अधिकार प्राप्त हुआ है।इससे सभी क्षेत्रों में सहकारिता के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।अतः स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की आवश्यकता अनिवार्य बनी है।"सहकारिता से समृद्धि की ओर" यह केंद्र सरकार की सोच व दृष्टि का सहकार भारती खुले दिल से स्वागत करती है। सहकार भारती का पूर्ण विश्वास है कि सहकारिता के लिए स्वतंत्र मंत्रालय गठित होने से , सहकारिता क्षेत्र का देश की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान होगा और सहकारिता क्षेत्र देश में और अधिक समृद्ध होगा।साथ ही उन्होंने दिशम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के विषय में वार्ता किया।
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीना नाथ ठाकुर, उत्तरप्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर जयसवाल, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन व प्रदेश संगठन प्रमुख राजदत्त पाण्डे मौजूद रहे|
विज्ञापन
विज्ञापन