ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की संयुक्त समिति ने किया लखनऊ मेट्रो का दौरा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-2020) ने आज लखनऊ मेट्रो का आधिकारिक दौरा किया। विधान सभा सदस्य रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने लखनऊ मेट्रो के सचिवालय स्टेशन से इस दौरे की शुरुआत की। समिति के इस दौरे में विधान सभा सदस्य बहोरन लाल मौर्या, सुभाष राय, विधान परिषद सदस्य हीरा लाल यादव,सन्तोष यादव ‘सनी’ एवं बुक्कल नवाब के साथ विधान मंडल के अधिकारीगण सम्मिलित थे।
विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों वाली इस संयुक्त समिति ने लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों में यात्रियों के लिए सुविधाओं जैसे लिफ्ट, एस्कलेटर, टिकट काउंटर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं का जायजा लिया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने समिति के सदस्यों को भूमिगत स्टेशन के टेक्निकल रूम, वेंटिलेशन व्यवस्था के साथ ट्रेनों पर सीसीटीवी से होने वाली सतत निगरानी की जानकारी दी।
समिति ने इसके बाद सचिवालय से मेट्रो ट्रेन के जरिए ही सीसीएस एयरपोर्ट तक की यात्रा की। इस दौरान समिति के सदस्यों को मेट्रो ट्रेन के अंदर स्थित यात्री सुविधाओं जैसे पैसेंजर इंटरकाम, डिजिटल डिस्पले, रुट मैप और ट्रेन के अंदर स्थित सीसीटीवी कैमरों आदि की जानकारी दी। इसके बाद समिति के सदस्यों ने सी0सी0एस0 एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पहुँचकर स्टेशन परिसर का जायजा लिया। समिति ने सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन को सबसे तीव्र गति से बनने वाले अंडरग्राउण्ड स्टेशन के लिए प्राप्त हुए ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड’ का अवलोकन किया।
संयुक्त समिति के सदस्यों ने लखनऊ मेट्रो में सफाई व्यवस्था से लेकर यात्री सुविधाओं और परिचालन व्यवस्था की अत्यन्त सराहना की। उन्होंने मेट्रो में यात्री सुविधाओं की भी प्रशंसा की व उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सम्पूर्ण टीम को लखनऊ मेट्रो को एक विश्वस्तरीय मेट्रो के रूप में परिचालित करने हेतु बधाई दी।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें