: लखीमपुर खीरी हिंसा :किसानों के अंदर अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए इससे पहले न्याय होना चाहिए

Admin
Thu, Oct 7, 2021
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राजनीतिक विवाद लगातार गर्माता जा रहा है। दिग्गज नेताओं राहुल और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की और न्याय की मांग की। वहीं, कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में क्या कुछ हुआ था। वहीं, इस बीच लखीमपुर हिंसा के नए वीडियो को भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी ट्वीट कर शेयर किया है। लखीमपुर हिंसा के नए वीडियो को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने लिखा, 'यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं कराया जा सकता। निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही होनी चाहिए। सभी किसानों के अंदर अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए इससे पहले न्याय होना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन