: लखनऊ :कोई भी हो बीमारी... मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी- प्रियंका गांधी

Admin
Tue, Oct 26, 2021
लखनऊ : (B.N.E) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक और महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा की घोषणा की, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेशवासियों का किसी भी बीमारी में 10 लाख तक मुफ्त इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा, जिसका वहन प्रदेश सरकार करेगी, प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की घोषणापत्र समिति ने घोषणापत्र बनाते समय विभिन्न वर्गों, विभिन्न समाज और क्षेत्र के प्रतिनिधियों, किसानों, नौजवानों और प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों से मुलाकात और सुझाव के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा जिम्मेदारी की इस महत्वपूर्ण प्रतिज्ञा को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है, प्रियंका गांधी ने कहा कोरोना की पहली और दूसरी लहर की सबसे ज्यादा भयावहता उत्तर प्रदेश में थी और भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत की वजह से लोगों को समय से ऑक्सीजन और बेड नहीं मिल सके जिसका परिणाम हम सब ने देखा कि लाखों लोग अपनी जान गवां बैठे। सरकार की बदइंतजामी और कोई तैयारी न होने से मंहगी जांचे, ऑक्सीजन और दवाओं की जमकर कालाबाजारी हुई, मजबूरन लोग महंगा इलाज कराने को मजबूर थे, और उस समय सरकार के द्वारा जनता को कोई मदद नही की गई। प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और पहले से बदहाल अर्थब्यवस्था से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में चाहे मध्यम वर्ग हो या गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले या अन्य वर्ग, सभी ऐसी परिस्थितियों में मंहगा इलाज करा पाने में असहज हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है, इस प्रतिज्ञा से प्रदेश के 22 करोड लोग लाभान्वित होंगे। इससे पहले भी प्रियंका गांधी अन्य प्रतिज्ञाओं की घोषणा कर चुकी हैं जिसमें 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को, किसानों की कर्ज माफी, 20 लाख सरकारी रोजगार, 12 पास बेटियों को स्मार्टफोन और स्नातक पास छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, बिजली बिल हाफ, कोरोना के समय का बिजली बिल माफ और गेंहूँ-धान की 2500 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीददारी और कोरोना प्रभावित परिवारों को 25000 रूपये की सरकारी आर्थिक सहायता शामिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन