ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: लखनऊ : अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच में मैकेनिकल मैवरिक्स बना विजेता

लखनऊ : (B.N.E) आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच सिक्योरिटी हंटर्स व मैकेनिकल मैवरिक्स के मध्य खेला गया। दोनों हाफ के खेल के बाद मैच, दोनों टीमो के मध्य 01-01 गोलों की बराबरी पर छूटा। अन्त में टाईब्रेकर के पेनाल्टी शूट के उपरांत मैकेनिकल मैवरिक्स ने सिक्योरिटी हंटर्स को 05-04 गोलों के अन्तर से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। जिसमें मैकेनिकल मैवरिक्स टीम की ओर से अज़कर ने 02 गोल तथा मुरमुर, शिवम एवं प्रशांत ने 01-01 गोल किये। सिक्योरिटी हंटर्स की टीम से विनय कुमार, नीरज, प्रवीण तथा सुदर्शन ने 01-01 गोल किये। इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के कर कमलों द्वारा फाइनल मैच की टीम मैकेनिकल मैवरिक्स के कप्तान रणविजय प्रताप एवं उनकी टीम को विनर कप प्रदान किया गया। कमर्शियल चैलेंजर्स के कप्तान अम्बर प्रताप सिंह को टूर्नामंेट के दौरान सर्वाधिक 09 गोल दागने के लिए गोल्डन बूट एवार्ड, उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए बेस्ट स्ट्राइकर एवार्ड तथा गोल ऑफ द टूर्नामेंट एवार्ड प्रदान किया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने फाइनल मैच की दोनो टीमों को बधाई दी तथा अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मण्डल क्रीड़ा अधिकारी व वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह एवं अन्य सहयोगी स्टाफ की सराहना की। इस अवसर पर दोनों टीमों के उत्साहवर्धन के लिए अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार एवं अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें