: गोमती एन्क्लेव में संगीतमय सुन्दरकाण्ड व भंडारे का आयोजन

Admin
Wed, Jun 15, 2022
लखनऊ। आज ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार के अवसर पर अवध बिहार योजना स्थित गोमती एन्क्लेव में संगीतमय सुन्दरकाण्ड और भंडारे का आयोजन रामदरबार की स्थापना कर व विधिवत हवन पूजन के साथ किया गया। आपको बताते चले कि की प्रथम बड़े मंगलवार को भी भंडारे का आयोजन हुआ था।
क्रम में आज स्थानीय निवासियों द्वारा अंतिम बड़े मंगल पर यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोमती एन्क्लेव के निवासियों द्वारा भक्तिमय माहौल में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ किया गया। सुदरकाण्ड के उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा संजय श्रीवास्तव,डॉ मुकेश मिश्रा, समाजसेवी दिलीप पांडे,रजनीश सिंह,अभिषेक पाल, डॉ हरीश सिंह ,केशव द्विवेदी, डॉ संजय कुमार चैरसिया,सहकार भारती प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय, श्याम कुमार गुप्ता, वैद्य एस के सिंह, मनीष सहाय, डॉ आर के सिंह,संजय पंजाबी,रुपाली पाल,गीता श्रीवास्तव, संगीता मौर्या, श्वेता सिंह,श्वेता मिश्रा,शिप्रा द्विवेदी,शशि गुप्ता, कीर्ति पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन