: नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे 22 दिनों के लिए रहेगा बंद, जानिए वजह

Admin
Wed, Oct 20, 2021
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने नेशनल हाइवे 9 (NH 9) पर ट्रैफिक डायवर्जन का ऐलान किया है। इसकी वजह ये है कि गंगा जल पाइपलाइन (Ganga water pipeline) का मरम्मत (repair) का काम किया जाना है। इसके लिए इस हाइवे को 22 दिनों तक बंद रखा जाएगा। इस हाइवे में तिगरी कट अंडर पास (Tigri cut underpass) और राहुल विहार अंडरपास (Rahul Vihar underpass) के बीच मरम्मत का काम किया जाएगा। जिसे नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India - NHAI) द्वारा किया जाना है। लिहाजा नोएडा और गाजियाबाद आने जाने के लिए तिगरी चौराहे से सभी वाहनों को अनुमति दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन