ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यूपी में 55 हजार किसानों के खाते में नहीं आएगा पीएम किसान का पैसा, जानिए वजह

Admin

Sat, Oct 9, 2021

(B.N.E) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद अपात्र किसानों से रिकवरी की जा रही है। यूपी के बरेली में ही 55,243 अपात्र किसान जांच में पकड़े गए हैं। ये ऐसे अपात्र हैं जो किसान होने के साथ सरकारी नौकरी में थे या कोई कारोबार कर रहे थे। इसके बाद भी उनके खाते में पीएम किसान योजना के तहत पैसा जा रहा था। सितंबर महीने में जिला स्तर पर जांच कराई गई जिसमें यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में जिला कृषि विभाग की ओर से अपात्रों को रिकवरी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। रिकवरी के बाद इस पैसे को भारत सरकार के कोष में जमा कराया जाएगा। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के संबंध में फर्जीवाड़ा की शिकायतें केंद्र सरकार के पास पहुंची थीं। बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं, जो किसान नहीं बल्कि सरकारी नौकरी में है या बिजनेस कर रहे हैं। इसके बाद भी उनके खाते में पैसा आ रहा था। बरेली में 2,34,010 आयकर दाता, 32,393 मृतक, 3,86,250 गलत खाता पकड़े गए। 57,987 अपात्र और 68,540 अवैध आधार कार्ड मिले। प्रदेश में 7,79,180 अपात्रों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। बरेली जिले में 16707, बदायूं में 15743, पीलीभीत में 12817 व शाहजहांपुर में 9,976 लोग सम्मान निधि के अपात्र चुने गए हैं। इससे पहले यूपी के मैनपुरी जिले में सरकार ने 9219 अपात्र किसानों को नोटिस जारी कर पीएम किसान का पैसा जमा कराने के आदेश दिया है। इन मामलों में ज्यादातर फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार, टैक्स देने वाले किसान, पेंशनधारक जैसे मामले शामिल है। अगर आपके घर में भी एक ही जमीन पर एक से अधिक परिवार के सदस्य पीएम किसान के तहत किश्त ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये की किश्त का पैसा वापस करना होगा। जैसे मान लीजिए अगर किसी परिवार में एक ही जमीन पर मां, पिता, पत्नी और बेटे पीएम किसान की किश्त पा रहे हैं तो उन्हें पैसा सरकार को वापिस लौटाना होगा। नियमों के तहत परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान के तहत किश्त पा सकता है। उन पर फ्रॉड का मामला दर्ज हो सकता है और ऐसे मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें