: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की 16 लाख महिलाओं के खाते में डाले 1000 करोड़ रुपये, कहा,

Admin
Wed, Dec 22, 2021
प्रयागराज: (B.N.E) संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। परेड मैदान में आयोजित मातृशक्ति सम्मान समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट का भी शिलान्यास किया। फिर पीएम मोदी ने 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना राशि का ट्रांसफर किया। इसके साथ पीएम मोदी ने समूह सहायता की महिलाओं से और कन्या सुमंगला योजना के तहत लाभार्थी और पुष्पहार प्लांट संचालित करने वाली महिलाओं से बात किया। कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में बैंक सखी के माध्यम से बैंकों को गांव तक लेकर आएं हैं जो कहते हैं ये काम छोटा है उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि बैंक सखियों का काम बड़ा है। यूपी में डबल इंजन की सरकार महिलाओं के विकास के क्षेत्र में काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बैंक सखियां के हाथों से 75 हजार करोड़ का लेन देन होता हुआ है। पूरा देश देख रहा है और यूपी में काम हो रहा है। यूपी में टेक होम राशन को तैयार करने का राशन महिलाओं के हाथों सौंपा गया है। महिलाओं के हाथों सलाना हजारों करोड़ रुपये का काम हो रहा है। पुष्पहार महिलाओं से गांव के किसानों से बहुत बड़ा लाभ होता है। गांव के किसानों का यह लाभ होगा कि महिलाएं गांव से ही अनाज खरीदकर पुष्पहार राशन तैयार करेंगी। स्वम् सहायता समूह महिलाओं को आज 1000 करोड़ रुपए उनके खाते में भेजना का सौभाग्य मुझे मिला है। यूपी की विकास और गरिमा महिलाओं ने बढ़ाया है। एक बेटी की कौशल, शिक्षा समाज की नहीं बल्कि राष्ट्र की जिम्मेदारी है। देश के कमान संभालने से लेकर अब तक बेटियों को शसक्त करने के लिए योजना और अभियान चलाया गया है। बेटियां गर्व में न मारी जाएं इसके लिए देश की बेटियों को बेटी पढाओं, बेटी बचाओं का योजना चलाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मां अपना काम जारी रखे महिलाओं को छः माह की छुट्टी दिया गया है। गर्वती महिलाओं को सरकार ने पोषण पर विशेष ध्यान दिया है। महिलाओं के खाते में 5000 महीना दिया जा रहा है। 2 करोड़ महिलाओं को 10 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। बेटियां स्कूल जाए इस क्षेत्र में लगातार काम किया गया है। बेटियां को हर सुविधा मिले इस क्षेत्र में सरकार काम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन