: लखीमपुर हिंसा मामले पर SC की फटकार, कहा- UP सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं

Admin
Fri, Oct 8, 2021
नई दिल्ली: (B.N.E) लखीमपुर खीरी मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपने डीजीपी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जब तक कोई अन्य एजेंसी इसे संभालती है तब तक मामले के सबूत सुरक्षित रहें। मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई। बता दें कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचा। यूपी सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि आशीष कल 11 बजे तक पेश हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन