ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी सरकार से कल तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Admin

Thu, Oct 7, 2021

सुप्रीम कोर्ट (B.N.E) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले की गुरुवार को अहम सुनवाई की, जहां तीन अक्टूबर को किसानों को कथित तौर पर एक कार से कुचल दिया गया था, जिस पर हिंसक प्रतिक्रिया हुई। लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी सरकार से कल तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार से कहा है कि वह स्टेटस रिपोर्ट में बताएगी किन-किन अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और वे लोग गिरफ्तार किए गए हैं कि नहीं। इस मामले की कल फिर सुनवाई होगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा में बेटा गंवाने वाली बीमार मां के तत्काल इलाज का इंतजाम करने का भी उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है। राज्य से स्टेटस रिपोर्ट में हाईकोर्ट में लंबित जनहित याचिका की भी स्थिति पूछी है। इसके अलावा CJI एन वी रमना ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि परसों 2 वकीलों ने मुझे चिट्ठी लिखी थी। उनके नाम शिवकुमार त्रिपाठी और CS पांडा हैं। हमने चिट्ठी पर संज्ञान लिया। हालांकि, रजिस्ट्री ने इसे स्वतः संज्ञान केस की तरह लिस्ट किया है। इलाहाबाद HC के रिटायर्ड जज करेंगे हिंसा की जांच उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है। योगी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (judge Padeep Kumar Shrivastava) को पूरे घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है। श्रीवास्तव को दो महीने के भीतर इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। राहुल-प्रियंका ने पीड़ितों से की मुलाकात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद देने का वादा किया। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार रात सबसे पहले पलिया के मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता किसान के चौखड़ा फार्म स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से बात की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल थे। SP-BSP के नेता आज करेंगे मुलाकात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी के महासचिव गुरुवार को लखीमपुर जाएंगे और मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा AAP का एक प्रतिनिधिमंडल भी बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचा और उसने हिंसा के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात की

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें