ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: मुख्य सचिव ने निर्मित खेत तालाब का निरीक्षण कर लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|

Admin

Sat, Oct 16, 2021

लखनऊ/महोबा: (B.N.E) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा जनपद महोबा भ्रमण के दौरान आज ग्राम पंचायत चिचारा में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत निर्मित खेत तालाब का निरीक्षण करते हुए लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों/कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस योजना से अधिकाधिक कृषकों को जोड़ा जाए। बुंदेलखंड के किसानों के लिए यह योजना वरदान है। उन्होंने सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह को निर्देशित किया कि इस योजना में आवंटित लक्ष्य के मुताबिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि खेत तालाब खुदवाने से वर्षा जल का संरक्षण खेत में ही हो जाएगा जिससे उस खेत में बोई गई फसलों की सिंचाई हेतु पानी मिल सकेगा। ग्राम चिचारा के सम्मानित लाभार्थी किसान कुसुम सिंह द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत खोदे गए खेत तालाब में संरक्षित जल से लगभग 10 से 12 बीघे खेत की सिंचाई आसानी से की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत मध्यम आकार 35’30’3 घन मीटर साइज का खेत तालाब खुदवाने में 114200 रुपए तथा लघु आकार 22’20’3 घनमीटर साइज का तालाब खुदवाने में 52500 रुपए का अनुदान दिया जाता है। उक्त दोनों ही तरह के खेत तालाब खुदवाने में कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान लाभार्थी किसान को सीधे उसके बैंक खाते में दिया जाता है। इस मौके पर उप निदेशक कृषि डॉ सर्वेश यादव, एसडीएम सदर मो0 आवेस, सीओ सदर राम प्रवेश राय सहित अन्य अधिकारी गण व सम्मानित किसान बन्धु गंभीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवनाथ, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें