ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: बड़ा मंगल के भब्य भण्डारे हुआ आयोजन,हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Admin

Wed, May 18, 2022


लखनऊ । आज ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर अवध विहार योजना स्थित गोमती इंक्लेब में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भण्डारे का शुभारम्भ सुबह
रामदरबार की स्थापना कर विधिवत पूजन के साथ किया गया। भण्डारे में क्षेत्र के संभ्रांत वयक्तियों के साथ साथ हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य रजनीश सिंह ने कहा कि बड़े मंगल पर सूरज के जागने से पहले शहर जाग जाता है।दिन ढलने के साथ ही उत्साह उत्सव सी चहल पहल में बदल जाता है।बड़ा मंगल लखनऊ की संस्कृति है। लखनऊ में 400 वर्ष पुरानी है यह परंपरा। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण इसका आयोजन नही हो सका । परन्तु इस वर्ष इसका भब्य आयोजन हो रहा है उसी क्रम में हम सभी भी इसका आयोजन कर रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप पाण्डे ने कहा कि इस ज्येष्ट माह के प्रथम बड़े मंगल पर हम बजरंग बली से प्रार्थना करते है कि पुनः हमारे देश मे कोरोना महामारी न आये व सभी का कल्याण हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रत्येक वयक्ति को सहभागिता करना चाहिए जिससे इस प्रचंड गर्मी में राहगीरों को राहत मिक सके।

भंडारे में मुख्य रूप से अंसल थाना प्रभारी ट्रेनी आई पी एस अनुकृति शर्मा, अलखनंदा चौकी प्रभारी रामदास जी व आयोजन समिति की तरफ से समाजसेवी दिलीप पांडे, सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक राय, केशव द्विवेदी, रजनीश सिंह, युवा नेता प्रिंस तिवारी,डॉ एस के वैद्य, डॉ. आर .के .सिंह ,जी आर चौधरी ( इंजीनियर),सुनील कुमार पांडेय,श्याम कुमार गुप्ता ,संजय पंजाबी सहित महिला दुर्गा शक्ति समूह की शिप्रा द्विवेदी,शिवानी पांडे, खुशबू राय, कीर्ति पांडे,वर्षा यादव, रीता मौर्या शशि गुप्ता, नेहा एवम वन स्टाप सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर अर्चना सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें