ब्रेकिंग

Gold की चमक से चकाचौंध हुआ बाजार, 10 ग्राम सोने की कीमत हुई एक लाख के पार, दाम और बढ़ने की संभावना

गोमती एनक्लेव ने समरसता भोज के माध्यम से मनाया मकरसंक्रांति का पर्व

महाकुंभ की तैयारी को आख़री स्वरूप देने प्रयागराज पहुँचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है: गजेन्द्र सिंह शेखावत

मुख्यसचिव मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की अधिकारियों की बैठक

Ad

: यूपी :महिलायें शाम 5 बजे के बाद न जाएं थाने ! बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दी नसीहत

Admin

Sat, Oct 23, 2021

लखनऊ : (B.N.E) उत्तर प्रदेश में 2022 में विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है.जिसको लेकर सभी राजनैतिक दलों ने मतदाताओं पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. सभी दल अपनी हैसियत के मुताविक मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे करते नजर आ रहे है। वही, योगी सरकार अपनी ईमानदार और अपराधमुक्त सरकार की कार्यशैली को आगे रखकर चुनाव जीतने की जुगत में है तो उनकी पार्टी के ही माननीय पार्टी की छवि पर बट्टा लगाते दिखाई दे रहे है। उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने वाराणसी में एक सभा के दौरान महिलाओं ,लड़कियों को शाम 5 बजे के बाद थाने जाने के लिए सख्त मना किया है। इसके पीछे तर्क दिया है कि अभी भी प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है। वाराणसी में भाजपा के वाल्मीकि महोत्सव के तहत मलिन बस्ती में महिलाओं को संबोधित करते हुए बेबी रानी मौर्य ने महिलाओं को शाम 5 बजे के थाने ना जाने की सलाह दी। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों को खाद न मिलने पर की बात पर भी अपनी बेबसी जाहिर की। बेबी रानी मौर्य ने कहा, थाने में महिला अधिकारी और सब इंस्पेक्टर जरूर बैठती हैं, लेकिन एक बात मैं जरूर कहूंगी कि 5 बजे के बाद और अंधेरा होने के बाद थाने कभी मत जाना। फिर अगले दिन सुबह जाना और अगर जरूरी हो तो अपने साथ अपने भाई, पति या पिता को लेकर ही थाने जाना। बेबी रानी मौर्य ने यूपी में किसानों को खाद न मिलने की बात का एक उदाहरण देते हुए कह डाली। उन्होंने बताया कि अधिकारी सभी को गुमराह करते रहते हैं। मुझे हाल ही में आगरा से एक किसान भाई का फोन आया था। उसे खाद नहीं मिल रही थी। मैंने कहा तो उसे खाद मिल गई, लेकिन आज अधिकारी ने मना कर दिया कि मैं नहीं दूंगा। इस तरह की बदमाशी निचले स्तर पर होती है। इसे आप लोगों को देखने की जरूरत है। अगर कोई भी अधिकारी बदमाशी कर रहा है तो उसकी शिकायत डीएम से करो, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखकर दो।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें