: योगी सरकार ने मांगे सीआरपीएफ जवान तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिलाई ये याद

Admin
Tue, Oct 5, 2021
(B.N.E) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ) के काफिले से कथित तौर पर हुई चार किसानों की मौत सहित आठ लोगों के मारे जाने के मामले को लेकर बीजेपी सरकार बुरी तरह घिर गई है। आरोप है कि अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों को अपनी एसयूवी के नीचे कुचल दिया। इस बीच, लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को भेजने का निवेदन किया था, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी तो दे दी, लेकिन साथ ही अपने पुराने बकायों का तकादा भी कर डाला है। , केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार से 4,084 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया बिल चुकाने के लिए कहा है। राज्य में पूर्व में हुईं केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों (CAPF) की तैनाती के संबंध में गृह मंत्रालय की तरफ से यह मांग निकाली गई है। हालांकि, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार की नई तैनाती की मांग को हरी झंडी दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन